स्म्रति ईरानी को एक और झटका

Update: 2016-07-13 03:21 GMT

नई दिल्ली 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी हाल में शिक्षा मंत्री के पद से हटाई गई मंत्री स्म्रति ईरानी के एक और आदेश को निरस्त कर दिया है. ईरानी ने मंत्री रहते हुए सीबीएससी के निदेशक के पद पर नई नियुक्ति की थी.

पीएम मोदी ने इरानी द्वारा नियुक्त किये गये सीबीएससी के निदेशक डॉ सर्वेन्द्र विकम बहादुर की नियुक्ति निरस्त कर दी है . यह नियुक्ति कैविनेट की नियुक्ति कमेटी के एप्रूवल के बाद होती है. एसीसी कमेटी द्वारा ईरानी द्वारा नियुक्त विक्रम बहादुर का नाम रिजेक्ट कर दिया है. ईरानी के कार्यकाल के दौरान हुए बबाल से मोदी सरकार अब कोई भी शिक्षा विभाग पर आपत्ति नहीं देखना चाहती है. 

बोर्ड द्वारा डॉ सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर का नाम कैविनेट की केंद्रीय कमेटी से एप्रूवल को भेजा था जिसे निरस्त कर वापस भेज दिया गया है.

Similar News