यूपी : थाने में सपा नेता की पुलिस ने की पिटाई, वीडियो वायरल
VIDEO में दो पुलिसकर्मी एक SP कार्यकर्ता की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं..?;
बदायूं : उत्तर प्रदेश के बदायूं के एक पुलिस स्टेशन में एक एसपी कार्यकर्ता पर पुलिस की बर्बरता का विडियो सामने आया है। विडियो में दो पुलिसकर्मी एक एसपी कार्यकर्ता की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक पुलिस वाला व्यक्ति को पकड़े हुए है और एक अन्य पुलिसवाला उसकी पिटाई कर रहा है।
यूपी पुलिस की पिटाई का यह विडियो खूब वायरल हो रहा है। मामला बदायूं जिले के सदर कोतवाली थाने का है। थाने में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी की पुलिस इंस्पेक्टर ने पिटाई कर दी और फिर कई आरोपों में मामले दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। मामला सामने आने के बाद एसएसपी ने आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है।
देखें, एसपी नेता की पिटाई का वायरल विडियो-
#WATCH: Policemen thrash an SP worker inside a police station in Badaun(UP) pic.twitter.com/ut3gfAA5iK
— ANI UP (@ANINewsUP) May 24, 2017