जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर फेंकें गये हथगोले

Update: 2016-07-10 13:55 GMT
आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के विरोध में जारी हिंसा के बीच सुरक्षाबलों पर हथगोला फेंके जाने की खबर है।


खबर के मुताबिक, कुछ अंजान लोगों ने पुलवामा जिले में तैनात सुरक्षाबलों पर तीन ग्रेनेड फेंके। इसमें तीन जवान घायल हो गए। बता दें कि कश्‍मीर में जारी हिंसा में मरने वालों की संख्‍या 18 पहुंच गई है, वहीं 200 लोग घायल हो गये हैं। इलाके में कर्फ्यू जैसी पाबंदी लागू है और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित बनी हुई हैं।


हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुहरान वानी की मौत के बाद फैली हिंसा के मद्देनजर रविवार को दूसरे दिन अमरनाथ यात्रा भी निलंबित रही। कुछ फंसे हुए तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने घाटी में हालात की समीक्षा की और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।



राज्य पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों से हिंसा नहीं करने का अनुरोध करते हुए कहा कि इससे सही परिणाम नहीं निकलेंगे और वे युवाओं को मारने से बचना चाहते हैं। कर्फ्यू जैसी पाबंदी लागू है लेकिन कई जगहों से हिंसा की खबरें आईं हैं। अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिले के संगम में भीड़ ने एक चलित बंकर वाहन को झेलम नदी में धकेल दिया जिससे उसमें सवार पुलिस चालक फिरोज अहमद की मौत हो गयी। 

Similar News