गांधी सेतु के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने 1742 करोड़ रुपए की मंजूरी दी, साढ़े तीन साल में काम पूरा करने का लक्ष्य

Update: 2016-06-23 10:45 GMT
बिहार: को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को पटना और हाजीपुर को जोड़ने वाली महात्मा गांधी सेतु के पुननिर्माण के लिए 1742 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। यह रकम बिहार के लिए घोषित पैकेज का हिस्सा है।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने कहा कि साढ़े तीन साल में सेतु के पुननिर्माण का लक्ष्य रखा गया है और इसपर कुल 1742 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि अगले महीने इसका टेंडर निकाला जायेगा, जिसे अगस्त में स्वीकृति देते हुए काम शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा हम चाहते हैं यह काम ढाई साल में पूरा कर लिया जाए।

महात्मा गांधी सेतु जर्जर स्थिति में और उस पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है, इसलिए सरकार ने उसे फोर लेन बनाने और उसका पुनरुद्धार करने को मंजूरी दी है। 5.8 किलोमीटर लंबे इस पुल के कई खंभे अभी खराब स्थिति में हैं।

गांधी सेतु के समानांतर भी एक और सेतु बनाया जायेगा, इसका डीपीआर तैयार कराया जा रहा है और इस पर लगभग 6000 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। गडकरी के अनुसार, दिसंबर तक इसके काम को अंतिम स्वरूप दे दिया जायेगा।

Similar News