नगर निगम इलाहाबाद द्वारा एक बेनर में 31 जून तक काम करके विश्व रिकार्ड बनाया है. मिली खबर के मुताबिक अब इलाहाबाद नगर निगम का नाम गिनीज बुक में दर्ज होने की सम्भावना बढ़ गई है. नगर निगम ने बेनर में लिखा है कि 31 जून तक गृहकर में छूट लेकर 10% का लाभ कमायें.