यूपी सरकार ने बनाया कीर्तिमान 31 जून को काम करके

Update: 2016-06-06 09:05 GMT


नगर निगम इलाहाबाद द्वारा एक बेनर में 31 जून तक काम करके विश्व रिकार्ड बनाया है. मिली खबर के मुताबिक अब इलाहाबाद नगर निगम का  नाम गिनीज बुक में दर्ज होने की सम्भावना बढ़ गई है. नगर निगम ने बेनर में लिखा है कि 31 जून तक गृहकर में छूट लेकर 10% का लाभ कमायें. 

Similar News