जालिम बीवी और शौहर की कहानी, अमर की सपा में वापसी: आजम खान

Update: 2016-06-29 05:45 GMT
मध्यप्रदेश: अमर सिंह की समाजवादी पार्टी में वापसी से आजम खान खुश नहीं हैं। समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार में ताकतवर मंत्रियों में शुमार आजम खां ने हाल ही में पार्टी में वापसी कर राज्यसभा में पहुंचे अमर सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा कि 'इस पर न तो एक्शन है और न ही रिएक्शन यह तो सिलेक्शन है।

मध्यप्रदेश के प्रवास पर पहुंचे आजम खां ने संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब अपने ही अंदाज में दिया अमर सिंह का नाम लिए बगैर ही अपनी बात कह गए। उनसे पूछा गया कि अमर सिंह के सपा में वापस आने पर कोई रिएक्शन है, उनका जवाब था कि, न तो कोई एक्शन है और न ही रिक्शन, यह तो सिलेक्शन है।

आजम खां से पूछा गया कि क्या सिलेक्शन आपकी मर्जी से हुआ तो उन्होंने कहा, मैं कौन होता हूं, मैं न भी चाहूं तो सिलेक्शन हो जाता है। सिलेक्शन ऐसी चीज होती है, जो इलेक्शन से थोड़ा अलग होता है और सिलेक्शन ऐसे ही लोगों का होता है और इलेक्शन हमारे जैसे लोगों का होता है। इस सिलेक्शन का इलेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।

अपनी बात आजम खां ने कुछ शायराना अंदाज में भी कहीं, उन्होंने कहा, उस जालिम बीवी से मियां ने कहा कि पानी गरम कर लेना बहुत जाड़ा है आज, तो बीवी ने कहा नहीं करूं तो, फिर ठंडे से ही नहा लेंगे।

आजम खान और रामगोपाल यादव अमर सिंह की वापसी के खिलाफ रहे हैं। अमर सिंह को 2010 में सपा से निकाला गया था। यूपी सरकार के मंत्री आजम ने पिछले दिनों भी कहा था, मैं समझता हूं कि यह दु:खद प्रकरण है। मुलायम सिंह पार्टी के मालिक हैं, इसलिए उनको चुनौती देना मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है।

Similar News