केजरीवाल 'टॉक टू एके' से करेंगे जनता से बात, दावा मोदी की कॉपी नहीं

Update: 2016-07-06 09:45 GMT
नयी दिल्ली: देशभर में आम आदमी पार्टी की साख को मजबूत करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने एक नई जंग छेड़ी है। अब वे पूरे देश की जनता के साथ संपर्क बनायेंगे और उनसे सोशल मीडिया, फोन काल और टेक्स्ट मैसेज के माध्‍यम से बात करेंगे। लोगों तक पहुंचने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 17 जुलाई से इस कार्यक्रम का आगाज करेंगे जिसका नाम 'टॉक टू एके' रखा गया है।

प्रोग्राम के लिए खास तौर पर www.taltoak.com वेबसाइट तैयार की गई है। कुछ दिनों में यह वेबसाइट काम करने लग जाएगी। लोग इस वेबसाइट पर लॉग इन करके सीएम तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं और उनसे सवाल कर सकते हैं।

लोगों को एक नंबर भी दिया जाएगा जिस पर फोन करके सीएम से सवाल पूछ सकेंगे। एसएमएस के जरिए भी सीएम से सवाल पूछा जा सकेगा। इसके लिए भी एक नंबर जारी किया जाएगा। कोशिश की जा रही है कि सीएम महीने में कम से कम एक बार जनता से बात कर सकें।

केजरीवाल अपनी सरकार के कामकाज, योजनाओं का ब्योरा जनता को देंगे और लोगों से सलाह मांगेगे। इसके बाद आम लोग सीएम से सवाल भी कर सकेंगे। उन्हें अपनी प्रॉब्लम भी बता सकेंगे।

Similar News