छत्तीसगढ़: रायपुर के कोंडागांव जिले में नक्सलियों ने गुरुवार तड़के भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक शिविर पर रॉकेट दागे और भारी गोलीबारी की । अधिकारियों ने बताया कि हमला रणपाल क्षेत्र स्थित आईटीबीपी की 41वीं बटालियन के कंपनी बेस पर हुआ।
बड़ी संख्या में पहुंचे माओवादियों ने शिविर को तीन तरफ से घेर लिया । दोनों ओर से सैकड़ों राउंड से ज्यादा फायरिंग की हुई। शिविर पर चार रॉकेट दागे गए । अभी हताहत होने वालों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
बताया जाता है नक्सली तीन अलग अलग दिशाओं से आए थे और उन्होंने कैंप में मौजूद जवानों को निशाना बनाकर फायरिंग की। नक्सलियों की ओर से रॉकेट लांचर से भी जवानों पर हमला किया गया। मामला समझते ही आईटीबीपी के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया।
तीन घंटे तक हुई सैकड़ों राउंड फायरिंग के बाद जवानों की बहादुरी के सामने नक्सली उल्टे पांव भागने को मजबूर हो गए। इसके बाद जवानों ने सर्च अभियान चलाया, जिसमें काफी मात्रा में गोला बारूद और रॉकेट लांचर बरामद हुए हैं।