लखनऊ: कैबिनेट मंत्री आजम ने दिल्ली के शाही इमाम बुखारी को आड़े हाथों लिया। बोले, दिल्ली की मस्जिद में सीढ़ी पर भीख मांगने वालों से भी वहां के इमाम पैसे लेते हैं। आजम खां ने कहा कि दिल्ली के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी को पैसे की हवस दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है।
लखनऊ में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की वेबसाइट के उद्घाटन पर बुखारी को भिखारियों से पैसा वसूलने वाला तथा राज्यपाल राम नाईक को हिस्ट्रीशीटर का रहनुमा बताया। आजम के मुताबिक राज्यपाल को हर वह हिस्ट्रीशीटर पसंद है जिसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने तंज किया कि वह महामहिम हैं। मंत्री पद से बर्खास्त कर देंगे तो क्या होगा, इसलिए उनसे डरना तो पड़ेगा ही। इधर राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि आजम के बयान पर उनके द्वारा टिप्पणी करना उनकी गरिमा के अनुकूल नहीं है।
आजम खां ने केंद्र सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया। आजम ने कहा कि केंद्र सरकार का कैराना का मामला बैक फायर हो गया। दादरी पर दो रिपोर्ट क्यों? यह मान भी लिया जाए कि इकलाख के घर में मांस का टुकड़ा मिला तो क्या इसके लिए किसी की जान ले लेना सही है। दिल्ली के कई पांच सितारा होटलों में गाय का पका मांस मिलता है तो केंद्र सरकार उन पर क्यों नहीं प्रतिबंध लगाती।