कैपिटल एक्सप्रेस से बेंक मेनेजर की पत्नी गायब, नहीं मिला कोई सुराग

Update: 2016-06-01 08:32 GMT
पटना
बिहार के दानापुर से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही कैपिटल एक्सप्रेस से एक विवाहिता रहस्यमय तरीके से गायब हो गई. पति-पत्नी दोनों राजेन्द्र नगर से कैपिटल एक्सप्रेस में सवार हुए थे लेकिन मोकामा तक पहुंचते ही पत्नी ट्रेन से गायब हो गई. अभी तक गायब महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

बिहार के दानापुर से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही कैपिटल एक्सप्रेस से एक विवाहिता रहस्यमय तरीके से गायब हो गई. पति-पत्नी दोनों राजेन्द्र नगर से कैपिटल एक्सप्रेस में सवार हुए थे लेकिन मोकामा तक पहुंचते ही पत्नी ट्रेन से गायब हो गई. अभी तक गायब महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है.


दोनों राजेन्द्रनगर से कैपिटल एक्सप्रेस में सवार हुए. ट्रेन चलने कुछ देर बाद तथागत बर्थ संख्या 33 पर और स्मिता बर्थ संख्या 35 पर जाकर सो गई. अचानक मोकामा में तथागत की नींद खुली तो स्मिता अपनी सीट पर नहीं थी. उसने पत्नी को कोच में तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली. परेशान होकर तथागत ने ट्रेन के स्टाफ से लेकर यात्रियों तक से स्मिता के बारे में पूछताछ की मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला.

राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले तथागत की शादी तीन वर्ष पूर्व शिवपुरी निवासी स्मिता से हुई थी, जानकारी के मुताबिक, दोनों दार्जिलिंग घूमने जा रहे थे। ट्रेन में A1 में 33 और 35 नंबर बर्थ था. ट्रेन सोमवार की रात अपने समय से खुली थी. बैंक मैनेजर तथागत का बर्थ 35 और पत्नी स्मिता का बर्थ 33 था. ट्रेन में चढ़ने के बाद दोनों सो गए. तथागत के मुताबिक जब उसकी नींद मोकामा स्टेशन के पास खुली तो स्मिता वहां नहीं थी. 
स्मिता को तलाशते हुए तथागत कटिहार तक पहुंच गया. वहां उसने रेल थाने में जाकर स्मिता के गयाब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई. स्मिता के गायब हो जाने के बाद से ही उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है. चलती ट्रेन से विवाहिता के अचानक गायब हो जाने की घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.


अभी पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि स्मिता को गायब किया गया है या वो खुद कहीं चली गई है. सारे सवालों के जवाब उसकी बरामदगी के बाद ही मिलेंगे. फिलहाल कटिहार पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Similar News