बिहार के मधुबनी जिले के अररिया थाना क्षेत्र में आज सवेरे तडके एक अनियंत्रित बस ने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे बस में सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और 10 अन्य यात्री घायल हो गए।
अररिया थानाध्यक्ष कष्णकांत ने बताया कि अररिया कसबे के संग्राम चौक के समीप हुए इस हादसे में मरने वालों में दो की पहचान सारण जिला निवासी मोहम्मद हासीम और वैशाली जिला निवासी राजीव शर्मा के रूप में की गई है जबकि एक अन्य मृतक की तत्काल पहचान नहीं हो पायी है।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है और घायलों को उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। बस पटना से पूर्णिया जा रही उक्त बस का चालक अपने वाहन को छोडकर फरार हो गया है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।