बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को दी ये सलाह

Update: 2017-03-25 03:37 GMT
Tejashwi Yadav And Yogi Adityanth (File Photo)
नई दिल्ली : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर एक सलाह दी है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सीएम आदित्यनाथ योगी से कहा कि इधर-उधर जनता का ध्यान मत बांटिए। सबसे पहले शराबबंदी करिए। यूपी में एंटी रोमियो स्क्वायड तो बना दिया अब  बिहार की तर्ज पर यूपी में भी एक एंटी दारू स्क्वाड बना दीजिए, जनता का भला हो जाएगा।

शराब तन-मन के साथ समाज और देश को भी दूषित करती है। एक एंटी दारू स्क्वाड भी बना लीजिए। गुटखा और पान से शराब ज्यादा खतरनाक है। धर्म-कर्म की बात करने वाले योगी-संन्यासी सदा नशे के विरुद्ध रहते हैं। अगर सही मायने में योगी धर्म के सच्चे पैरवीकार हैं तो उन्हें पूर्ण शराबबंदी करनी चाहिए। नशा नाश का मूल है।  


गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पड़ोसी राज्यों से शराबबंदी लागू करने की मांग करते रहे हैं।

Similar News