CM योगी की राह पर चले CM नीतीश कुमार, बिहार के रोहतास में 7 अवैध बूचड़खाने सील

Update: 2017-04-01 07:34 GMT
पटना : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राह पर बिहार की नीतीश सरकार ने भी कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। पड़ोसी राज्य में योगी सरकार के द्वारा अवैध बूचड़खानों को बंद कराने की मुहिम का असर अब  बिहार में भी दिखने लगा है। इसी का नतीजा है कि बिहार सरकार ने रातों-रात सूबे के रोहतास जिले में धड़ल्ले से संचालित हो रहे सात अवैध बूचड़खानों को बंद कराने का फरमान जारी कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, रोहतास जिले के सात अवैध बूचड़खानों को बंद कर उन्हें प्रशासन ने सील कर दिया है। इससे पूर्व पटना हाइकोर्ट ने यह निर्देश दिया था कि रोहतास जिले में चलने वाले सभी अवैध और गैरकानूनी बूचड़खानों को 6 सप्ताह के भीतर बंद कर दिया जाए। प्रशासनिक जानकारी की मानें, तो 31 मार्च तक लाइसेंस नवीनीकरण नहीं होने की वजह से बिक्रमगंज में जिला प्रशासन ने 7 अवैध बूचड़खानों को सील कर दिया है।


आपको बता दें बिहार में अवैध बूचडख़ानों को बं करने की मांग न केवल उठी बल्कि जिनको लाइसेंस जारी किया है, उनके लाइसेंस को भी रद्द करने की बात कही थी। इस मुद्दे को बिहार विधानसभा में उठाते हुए प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कहा था कि अगर नीतीश कुमार सरकार ने जल्द से जल्द अवैध बूचडख़ानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू नहीं की और उन्हें बंद नहीं किया तो इसको लेकर बीजेपी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी।

Similar News