बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से अब तक झुलसकर 26 लोगों ने गंवाई जान, 2 की स्थिति गंभीर
बिहार के सात जिले में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 26 लोग मारे गए जबकि 2 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।;
पटना: बिहार के सात जिले में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 26 लोग मारे गए जबकि 2 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। रविवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। वहीं पूर्वोत्तर हिस्से के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है।
बताया जा रहा है कि बिजली गिरने से मौत की घटनाएं वैशाली, पटना, भोजपुर, सारण, रोहतास, नालंदा और अररिया जिले की हैं। इसके अलावा भोजपुर जिले में दो व्यक्ति जख्मी हो गए। पटना में सर्वाधिक 48 मिमी बारिश हुई जबकि भागलपुर और गया में क्रमश: 3 मिमी और 0.6 मिमी बारिश हुई।
बता दे कि मई में भी बिहार में बिजली गिरने से 33 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि दर्जनों लोग जख्मी हो गये थे। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव उत्तर और पूर्व बिहार में देखने को मिली थी। पश्चिम चंपारण जिला के योगापट्टी में दीवार में दबकर दो महिला, दो किशोरी और एक किशोर की मौत हो गई थी, जबकि लौरिया अंचल में एक लड़के की मौत हो गई थी।