बिहार : तूफान में मरे मृतकों के परिवार को 4-4 लाख की सहायता राशि, नीतीश कुमार ने की घोषणा

4 lakhs donations to kin of those killed in storm in bihar

Update: 2017-05-29 11:18 GMT
पटना : रविवार की सुबह उत्तर बिहार में आंधी -पानी से भारी तबाही हुई है। बेतिया समेत उत्तर बिहार में ठनका व दीवार गिरने से दब कर 33 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं 100 से अधिक लोग घायल हो गये हैं। सबसे अधिक बेतिया में छह लोगों की मौत हुई है।

वहीं मोतिहारी में पांच व समस्तीपुर में दो लोगों की जान चली गयी। मुजफ्फरपुर के औराई व मुरौल में मकान गिरने से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। इलाज के लिए उन्हें आसपास के अस्पतालों में भरती कराया गया है। आंधी-तूफान में 200 से अधिक झोंपड़िया क्षतिग्रस्त हो गयीं। बिजली पोल टूटने से आपूर्ति ठप है। जिला प्रशासन की ओर से क्षति के आकलन के लिए निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने आंधी-पानी में मारे गए लोगों के परिजनों को 4 लाख सहायता राशि देने की घोसना किया है। और घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

Similar News