सांप के डसने के बाद पति ने अपनी बीवी को काटा, वजह जान कर हो जाएंगे हैरान
After the snake bites husband will cut his wife;
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है कि उसे जानकर हर कोई हैरान है। यहां शख्स को सोते वक्त सांप ने काट लिया लेकिन सबसे चौंका देने वाली बात यह है कि उस शख्स ने तुरंत अपनी पत्नी की कलाई पर भी दांत गड़ा दिए ताकि दोनों एक-साथ इस दुनिया को छोड़े। सूत्रों के मुताबिक वो अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता था और इसीलिए उसने ये कदम उठाया।
समस्तीपुर के बिरसिंगपुर गांव के रहने वाले शंकर राय को सांप के काटने के बाद मौत करीब लगने लगी। तभी उसने पास बैठी अपनी पत्नी को बताया कि वह उससे बहुत प्यार करता है। शंकर का कहना था कि वह चाहता है कि दोनों की मौत एक साथ हो। पत्नी को काटने के बाद उसे बेहोशी छाने लगी। डॉक्टरों ने उसकी बीवी को तो बचा लिया है। मगर उसके पति को नहीं बचा पाए।
बता दे कि शंकर की पत्नी अमीरी देवी ने बताया कि उसका पति उससे बहुत प्यार करता था और आखिरी समय भी उसके साथ मरना चाहता था इसलिए उसने उसे काटा। अमीरी ने कहा कि उसके पति ने जबरदस्ती उसका हाथ नहीं काटा था बल्कि उसने खुद अपना हाथ पति को पकड़ाया था ताकि उसकी आखिरी इच्छा पूरी हो सके।