'बहू' वाले बयान पर घिरीं राबड़ी देवी, लालू यादव ने समझाया 'संस्कारी बहू' का मतलब

सवाल उठने लगा कि क्या राबड़ी देवी की नजर में मॉल जाने वाली लड़कियां संस्कारी नहीं होती हैं?;

Update: 2017-06-13 02:45 GMT
पटना : बिहार की पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी के द्वारा अपने बेटों के लिए संस्कारी बहू ढूंढने वाले बयान पर लालू ने बचाव करते हुए बताया कि संस्कारी बहू कैसी होती है।

राबड़ी देवी ने क्या कहा था?
राबड़ी देवी ने अपने पति लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर कहा था कि उन्हें अपने बेटों के लिए संस्कारी बहू चाहिए। जिसके बाद उनके इस बयान को लेकर चौतरफा निंदा होने लगी कि आखिर उनकी नजर में 'संस्कारी बहू' की क्या परिभाषा है। सवाल उठने लगा कि क्या राबड़ी देवी की नजर में मॉल जाने वाली लड़कियां संस्कारी नहीं होती हैं?

लालू यादव ने समझाया 'संस्कारी बहू' का मतलब?
लालू ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि संस्कारी बहु वह है जो सरल स्वभाव, मजबूत इच्छाशक्ति, परिवार की देखभाल कर  सके और घर की जिम्मेदारियों को अच्छे से संभाल सके।

राबड़ी ने दी सफाई?
इसके बाद खुद राबड़ी देवी ने सफाई में कहा कि संस्कारी बहू को लेकर उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। मैंने ये नहीं कि मुझे मॉल या सिनेमा जाना वाली बहू नहीं चाहिए।

यही नहीं, मां जिस बेटे के लिए संस्कारी बहू खोज रही हैं, वह बेटा भी मां के शब्दों को सही से समझाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। खुद बिहार सरकार में मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी मां ने कभी ये नहीं कहा कि मॉल जाने वाली लड़कियां संस्कारी नहीं होती हैं।

Similar News