लालू को बड़ा झटका दे सकते हैं नीतीश कुमार, तेजस्वी के उड़े होश!

तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होने और उनके खिलाफ CBI की छापेमारी के बाद उनके मंत्रिमंडल से इस्तीफे को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।;

Update: 2017-07-07 12:29 GMT
Nitish Kumar Tejashwi Yadav (File Photo)
पटना: बिहार के उप-मुख्यमंत्री और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होने और उनके खिलाफ CBI की छापेमारी के बाद उनके मंत्रिमंडल से इस्तीफे को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को लेकर तीन विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पहले विकल्प के तौर पर तेजस्वी पर भ्रष्टाचार के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद नीतीश कुमार उनसे इस्तीफा मांग सकते हैं।
दूसरे विकल्प के तौर पर नीतीश कुमार पूरे मामले को लेकर लालू प्रसाद यादव से बातचीत कर सकते हैं। उन्हें तेजस्वी से इस्तीफा दिलाने के लिए राजी किया जा सकता है। तीसरे विकल्प के तौर पर नीतीश कुमार तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट फाइल होने तक का इंतजार कर सकते हैं।
वहीं विपक्ष का कहना है कि कैबिनेट मंत्री उमा भारती के खिलाफ बाबरी विध्वंस मामले में चार्जशीट दायर हो जाने के बाद भी वह मंत्रिमंडल में बनी हुई हैं, तो फिर तेजस्वी से इस्तीफा क्यों मांगा जा रहा है? 

Similar News