मुजफ्फरपुर: छेड़खानी के बाद बवाल, जमकर चले लाठी-डंडे

clash between two sides After molestation;

Update: 2017-06-03 12:19 GMT
मुजफ्फरपुर: शनिवार को बिहार के मुजफ्फरपुर के ब्रम्हपुरा इलाके में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। इलाके के सोडा गोदाम गली में छेड़खाने के एक मामले में दो पक्ष आपस में भिड़ गये। दोनों पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई जिसमें दो लोग घायल हो गये जबकि दर्जन भर लोगों को लाठी डंडे की चोट आई।

छेड़खानी का आरोप एमआईटी कॉलेज के छात्रों पर लगाया जा रहा है। ये छात्र मोहल्ले के ठाकुर लॉज में किराए पर रहते हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ठाकुर लॉज को घेर लिया और छात्रों के बाहर निकलने पर रोक लगा दी। तनाव की स्थिति को देखते हुए डीएसपी नगर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात करना पड़ा।

हालात के मद्देनजर एसडीओ भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि एमआईटी के सभी छात्रों को उनके परिसर में भेजा जाए। आक्रोशित लोगों नें कहा है कि अगर प्रसाशन नें दोषी छात्रों पर कार्रवाई नहीं की तो उनकी पिटाई की जाएगी। एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार नें बताया कि हालात सामान्य हैं।

Similar News