नीतीश कुमार से मिलकर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किया एलान, छत्तीसगढ़ में लागू करूंगा शराबबंदी

Update: 2017-04-11 12:44 GMT
Photo Credit : CM NItish Kumar (Twitter)
मुंगेर : योगभूमि मुंगेर पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज यहां एक बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि वे अपने राज्य में छत्तीसगढ़ चरणबद्ध रूप से शराबबंदी लागू करेंगे। उन्होंने एलान किया कि तीन हजार की आबादी वाले गांव में शराब पर छत्तीसगढ़ में रोक लगायी जायेगी।

बिहार की भूमि से डॉ रमन सिंह के एलान को अहम माना जा रहा है। शराबबंदी की दिशा में बिहार की नीतीश कुमार सरकार द्वारा बढ़ाये गये कदम को इससे नैतिक बल भी मिला है। नीतीश कुमार शराबबंद के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भी सक्रिय रहे हैं और कई राज्यों से भी शराबबंदी की अपील कर चुके हैं।

सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा था कि राज्य में चरणबद्ध तरीके से शराबबंदी लागू की जाएगी। नमामी देवी नर्मदे- नर्मदा सेवा यात्रा के तहत नरसिंहपुर जिले के नीमखेड़ा इलाके में एक प्रोग्राम के दौरान उन्होंने कहा- पहले चरण में राज्य सरकार नर्मदा नदी के किनारे पांच किलोमीटर तक सभी शराब की दुकानें बंद कराएगी। इसके बाद अगले चरण में रिहाइशी इलाकों में शराब बंदी की जाएगी। खासकर उन इलाकों से जहां शैक्षिक संस्थान और धार्मिक स्थान हैं, उनके आसपास की दुकानें बंद कराई जाएंगी।

Similar News