नीतीश-लालू से मिलीं DMK सांसद कनिमोझी, जानिए क्यों
DMK MP Kanimozhi met Nitish and Lalu;
पटना : DMK सांसद और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की बेटी कनिमोझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और 3 जून को दोनों को अपने पिता के 94वां जन्मदिन पर अगले महीने चेन्नई आने का न्यौता दिया।
कनिमोझी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और अगले माह 3 जून को दोनों करुणानिधि के जन्मदिन पर शामिल होने के लिए चेन्नई जाएंगे।
कनिमोझी ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों के अधिकारों में दखलंदाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि हिंदी को थोपने के अलावा और भी कई मुद्दे हैं जिन पर बात होनी चाहिए। गैर भाजपाई दलों ने राष्ट्रपति के लिए किसी उम्मीदवार का नाम नहीं सोचा है मगर उम्मीद व्यक्त की कि सभी विरोधी दल एक साथ मिलकर पर किसी एक उम्मीदवार के नाम पर सहमत हो जाएंगे।