गर्मी का मौसम आते ही बिहार में बिजली की कीमत 'दोगुनी', बीजेपी ने किया विरोध

Update: 2017-03-25 06:02 GMT
पटना : बिहार में बिजली की दरों में भारी बढ़ोतरी का एलान किया गया है। बढ़ी हुई बिजली की नई दरें पहली अप्रैल से राज्य भर में लागू होंगी। वही बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। BJP ने कहा है कि इसके विरोध में पार्टी सड़क पर उतरेगी। वहीं सरकार कह रही है कि चौबीस घंटे बिजली सप्लाई होनी है इसलिए पैसा तो चाहिए।

आयोग के अध्यक्ष एसके नेगी ने यहां बढ़ी हुई दरों की घोषणा करते हुए कहा कि यह फैसला वर्ष 2016-17 में हुए राजस्व घाटे को देखते हुए लिया गया है। बढ़ी हुई दरों के मुताबिक शहरी क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं को अब एक से सौ यूनिट तक 5.75 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना होगा, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 2.10 की जगह 5.75 पैसे प्रति यूनिट देना होगा। जबकि पहले इसके लिए तीन रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से खर्च करना पड़ता था। इसी तरह व्यावसायिक उपयोग सहित सभी वर्गों में बिजली की दरों में बढ़ोतरी की गई है।

Similar News