मोबाइल चार्जर से गला घोंटकर महिला की हत्या, बगीचे में मिली लाश

Female assassination by strangling the mobile charger;

Update: 2017-05-29 10:29 GMT
दरभंगा : बिहार के दरभंगा सदर थाना क्षेत्र के पुरा गांव में आम के बगीचे से एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। कहा जा रहा है कि 25 वर्षीय विवाहिता सोनिया देवी की गला दबाकर हत्या की गई है।

युवती बीती रात अपने मायके शादी समारोह में शामिल होने आई थी और रविवार शाम से ही लापता थी जिसके बाद सोमवार सुबह उसकी लाश घर से कुछ दूरी पर बगीचे पर मिली। युवती के गले में मोबाईल चार्जर लिपटा हुआ है जिससे आशंका है कि उसी से गला दबाया गया है।

सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे ले लिया है और छानबीन में जुट गई है।ग्रामीणों का शक निहाल नाम के लड़के पर है जिसने पांच साल पहले भी इस युवती के साथ छेड़खानी की थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने निहाल की जमकर पिटाई कीऔर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस निहाल से कड़ी पूछताछ में जुटी है।

Similar News