RJD में शामिल हुए पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी, लालू ने बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

महागठबंधन टूटने से पहले शिवानंद तिवारी खुलकर लालू के समर्थन में उतर आए थे...;

Update: 2017-08-20 13:57 GMT

पटना : कभी नीतीश कुमार के खास रहे और जेडीयू से निकाले जा चुके पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी आरजेडी में शामिल हो गए हैं। लोकसभा चुनाव 2014 के पहले शिवानंद तिवारी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण जेडीयू से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था।

शिवानंद तिवारी पहली बार 1997 में समता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। उसके बाद उन्होंने लालू की पार्टी मे शामिल हो गए और उन्हें राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री बनाया गया था। कुछ दिनों के बाद शिवानंद तिवारी दोबारा जेडीयू में शामिल हुए और नीतीश कुमार ने उन्हें राज्यसभा भेजा और पार्टी का प्रवक्ता भी बनाया था।


महागठबंधन टूटने से पहले शिवानंद तिवारी खुलकर लालू के समर्थन में उतर आए थे। उन्होंने नीतीश को खुली चेतावनी भी दी थी। वैसे, शिवानंद तिवारी के बेटे आरजेडी से ही विधायक हैं।

Similar News