पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के लिए 'फ्रेंड्स ऑफ आनंद' ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

'Friends of Anand' started the signing campaign for the release of former MP Anand Mohan;

Update: 2017-05-24 12:59 GMT
पटना : फ्रेंड्स ऑफ आनंद ने पूर्व सांसद आनंद मोहन के रिहाई के लिए पूरे बिहार में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर दी है। कार्यकर्ता गांव-गांव और शहर-शहर जाकर लोगों से हस्ताक्षर करवाने का काम कर रहे है। संगठन के तिरहुत प्रमंडल प्रभारी रुपक कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह निर्दोष आनंद मोहन को झूठे मुकदमे मे फंसाकर दोषपूर्ण फैसला सुनाया गया एवं जेल की सलाखों मे डाल दिया गया इससे पूरे न्यायपालिका के प्रति जनता की आस्था कमजोर हुई हैं। 

जल्द ही आनंद मोहन को चाहने बाले हजारों लोगों का हुजूम पटना राजभवन मार्च करेंगे। साथ ही महामहिम राज्यपाल महोदय को लाखों लोगों का हस्ताक्षर किया हुआ आग्रह पत्र भी सौंपा जाएगा जिसमें पूर्व सांसद के रिहाई को लेकर पुनर्विचार की माँग होगी। इसके बाद महामहिम राष्ट्रपति से भी मिलकर लाखो हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सह आग्रह पत्र सौंपा जाएगा। इन दोनों मौके पर पूर्व सांसद श्रीमती लवली आनंद एवं संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष चेतन आनंद हजारों समर्थक के साथ मौजूद रहेंगे।

Similar News