बिहार: अररिया में पुल से शव को नदी में फेंकने की तस्वीर वायरल, DM ने दिए जांच के आदेश
बिहार : बिहार में इन दिनों बाढ़ के कारण तबाही मच रही है। इसी बीच बुधवार को बाढ़ से प्रभावित अररिया जिले से एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें मीरगंज पुल से एक शव को ट्रैक्टर पर सवार कुछ लोग उफनती नदी में फेंक रहे थे। इस मामले में DM हिमांशु शर्मा ने भी जांच के आदेश दे दिए है।
इस घटना के बाद लगातार इसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। शव औऱ शव को फेंकने वाले लोगों की पहचान और इस घटना की पुष्टि नहीं हो सकी थी लेकिन जब तस्वीर वायरल हुई तो विभाग को इस पर सफाई देनी पड़ी। विभागीय प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रेस कांफ्रेंस कर के कहा कि जिले के अधिकारियों से इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई है।
सचिव ने बताया अगर ये घटना और तस्वीर सच साबित हुई तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाढ़ में अब तक 98 लोगों की मौत की जानकारी है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति तक राहत पहुंचाने की कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले बाढ़ की तबाही का एक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें एक मां और बेटी पूल पार करते वक़्त बाढ़ के पानी में बह गई।