इंस्पेक्टर के 30 करोड़ की संपत्ति की कुर्की का आदेश, जानिए क्या है मामला
पटना : आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी पूर्व भार एवं मापन इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सिंह को बड़ा झटका लगा है। इस केस की सुनवाई करते हुए पटना हाई कोर्ट ने आदेश दिया हैं कि पूर्व इंस्पेक्टर की संपत्ति को जब्त कर लिया जाए। वही विजिलेंस विभाग इंस्पेक्टर की 30 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त करने की तैयारी कर ली है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद विजिलेंस जांच ब्यूरो के अधिकारी पटना में इंस्पेक्टर की दो बिल्डिंग को जब्त करेंगी। इसके अलावा अधिकारियों ने सिंह के राजधानी में करीब 40 प्लॉटों को जब्त करने की तैयारी कर ली है।
बता दें कि एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में कलर्क के रूप में कार्यरत सिंह को भार और मापन इंस्पेक्टर का पद दे दिया गया था। इस बीच उसने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए बहुत पैसा कमाया। 2009 में विजिलेंस एजेंसी ने छापेमारी के बाद सिंह की कई जमीनों को सीज कर दिया था और तबसे वह कानूनी लड़ाई लड रहा है।