JDU नेता ने RJD को दी नसीहत, कहा- सच का करें एहसास, वरना यह आत्मघाती साबित होगा
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार महागठबंधन के नेताओं में आपसी जुबानी जंग छिड़ गयी है। इसी क्रम में जदयू के विधान पार्षद सह प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक बड़ा बयान दिया है।;
पटना: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार महागठबंधन के नेताओं में आपसी जुबानी जंग छिड़ गयी है। इसी क्रम में जदयू के विधान पार्षद सह प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक बड़ा बयान दिया है। नीरज कुमार ने सीधे-सीधे राष्ट्रीय जनता दल को चेतावनी वाले लहजे में बयान देते हुए कहा है कि निश्चित रूप से राजनीतिक प्राणरक्षा के लिए राजद को जड़ी-बूटी उपलब्ध कराया, जनता के जनादेश का जनता दल यू ने सच का एहसास करना श्रेयस्कर होगा, वरना यह आत्मघाती होगा।
राजनीतिक जानकारों की मानें तो नीरज कुमार के इस बयान के बाद एक बार फिर सियासी तूफान मचने की संभावना है। ज्ञात हो कि राष्ट्रपति चुनाव में बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद को जदयू समर्थन कर रहा है, जबकि बिहार सरकार के महागठबंधन में शामिल राजद यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन कर रहा है। इसे लेकर लालू यादव द्वारा यह कहा जाना कि जदयू का यह फैसला एक ऐतिहासिक भूल है, उसके बाद से बिहार में राजनीति तेज हो गयी है।
ज्ञात हो कि हाल में राजद के कई नेता लगातार जदयू पर हमलावर मुद्रा अपनाये हुए हैं और नीतीश कुमार को लेकर बड़ी-बड़ी बयानबाजी कर रहे हैं। इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा दिये गये बयान के बाद महागठबंधन के रिश्तों में तल्खी बढ़ गयी है। प्रवक्ता नीरज कुमार का इस तरह का बयान आना उसी कड़ी में देखा जा रहा है। इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के मीरा कुमार को हारने के लिए समर्थन न देने के बयान पर 24 जून को कहा कि मैदान में उतरने से पहले कैसे कोई कह सकता है कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा, हमारी लड़ाई विचारधारा से है।
वहीं दूसरी ओर दो दिन पहले एक क्षेत्रीय टीवी चैनल से बातचीत में राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा था कि नीतीश कुमार हमेशा लोगों को मुर्ख बनाते हैं और उन्होंने हर मौके पर लोगों को ठगा है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं, लेकिन ठगने वाले को जनता खुद सबक सिखा देगी। वहीं दूसरी ओर राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह गाहे-बगाहे सीएम नीतीश को लेकर कोई न कोई बयान देते रहते हैं।
वहीं, राष्ट्रपति चुनाव के मसले पर लालू ने कहा था कि नीतीश कुमार मीरा कुमार को समर्थन नहीं कर ऐतिहासिक भूल करने जा रहे हैं। फिलहाल, राजनीतिक जानकारों की मानें, तो महागठबंधन के रिश्तों जुबानी जंग की भूमिका बढ़ती जा रही है।