मंदसौर हिंसा: लालू यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों की आवाज दबाना चाहती है सरकार

Laloo Yadav targets Modi government on Mandsaur violence;

Update: 2017-06-08 13:40 GMT
पटना: मध्य प्रदेश के मंदसौर और अन्य शहरों में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा पर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार की तीखी आलोचना की है। मध्य प्रदेश में किसानों पर हुई पुलिस फायरिंग की कड़ी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों की मांगों को लेकर उदासीन है। लालू ने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी नीति अपना रही है।

झारखंड की राजधानी रांची रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में किसान मर रहे हैं, लेकिन मोदी के कृषि मंत्री राधामोहन सिंह बिहार में क्या कर रहे हैं? बता दे कि कृषि मंत्री राधामोहन सिंह मोतिहारी में बाबा रामदेव के साथ योग शिविर में भाग ले रहे हैं। योग को लेकर मीडिया में एक तस्वीर भी छपी है, जिसमें एक ही मंच पर बाबा रामदेव और राधामोहन सिंह योग कर रहे हैं।

लालू ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों से सब्सिडी का वादा किया था, लेकिन सरकार ने किसानों को धोखा दे दिया। सच्चाई तो यह है कि मोदी सरकार असहमति की आवाज को दबाना चाहती है।राजद प्रमुख ने अपनी बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेष के खिलाफ सभी आरोपों को आधारहीन और राजनीति से प्रेरित बताया। इससे पहले, लालू ने ट्वीट कर लिखा था कि तानाशाह भाजपा की ओर से किसानों की मांगों को कुचलने नहीं देंगे। हम गरीब, मजदूर और किसानों के समर्थन में मजबूती से खड़े हैं।

Similar News