नीतीश की टाइमिंग ऐसी कि बेटों को 'संकट' में छोड़ तीन दिन रांची में रहेंगे लालू प्रसाद

CM नीतीश कुमार की टाइमिंग ऐसी कि RJD सुप्रीमो लालू यादव को राजनीतिक संकट की इस घड़ी में जब उनकी सबसे अधिक जरूरत उनके विधायक पुत्रों और उनकी पार्टी को है ऐसे हालत में लालू अपने पुराने चारा घोटाले के मामलों की सुनवाई के लिए रांची पहुंचे हैं।;

Update: 2017-07-27 06:15 GMT
पटना: बिहार में महागठबंधन सरकार का इस्तीफा सौंपकर देर रात NDA सरकार बनाने का न्योता ले आए CM नीतीश कुमार की टाइमिंग ऐसी कि RJD सुप्रीमो लालू यादव को राजनीतिक संकट की इस घड़ी में जब उनकी सबसे अधिक जरूरत उनके विधायक पुत्रों और उनकी पार्टी को है ऐसे हालत में लालू अपने पुराने चारा घोटाले के मामलों की सुनवाई के लिए रांची पहुंचे हैं। पटना में रुककर जोड़-तोड़ का मौका तक नहीं मिला।
इस वक्त में चारा घोटाले के चाईबासा और देवघर कोषागार से जुड़े मामलों में तीन दिनों तक सुनवाई होगी। इसमें गवाह के रहने पर लालू प्रसाद को उपस्थित रहना होगा। कभी वहां के पॉलिटिक्स में एक्सिस की भूमिका में रहे लालू के सामने एक तरफ अपने बच्चों का पॉलिटिक्ल करियर है वहीं, दूसरी तरफ पार्टी के राजनितिक भविष्य की रणनीति।

बुधवार दिन में जब आरजेडी विधायक दल की बैठक हुई और उसके बाद लालू ने ये कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से इस्तीफा नहीं मांगा है इसलिए तेजस्वी के इस्तीफे का कोई सवाल नहीं उठता है तो लगा सब ठीक है। लालू के बयान के बाद जेडीयू नेताओं की बयानबाजी शुरू हुई जिससे लालू को जेडीयू और बीजेपी के बीच पक रही खिचड़ी का कुछ अंदाजा लग गया इसलिए उन्होंने चारा घोटाला में गुरुवार को रांची में पेशी के लिए शाम में पटना से रांची की फ्लाइट का कटा हुआ टिकट कैंसिल कराया और तय किया कि अब वो जेडीयू विधायक दल की बैठक के फैसले के बाद सड़क के रास्ते रांची जाएंगे।

Similar News