चारा घोटाला: CBI की विशेष कोर्ट में हाजिर हुए लालू प्रसाद, जगन्नाथ मिश्रा
लालू प्रसाद यादव व डा. जगन्नाथ मिश्रा आज सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में उपस्थित हुए;
रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव व डा. जगन्नाथ मिश्रा आज सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में उपस्थित हुए। बता दे कि लालू को चारा घोटाले के तीन मामलों में सीबीआई के अलग अलग दो विशेष कोर्ट में उपस्थित होना है। 900 करोड़ के चारा घोटाले मामले की सुनवाई सीबीआई के विशेष अदालत में है।
बता दे कि विशेष अदालत में दो मामलों आरसी 38 और आरसी 64 में सुनवाई चल रही है। अदालत ने पूर्व सांसद आरके राणा को सशरीर उपस्थिति से छूट प्रदान की है। बुधवार को डॉ जगन्नाथ मिश्र के वकील ने सीबीआई के विशेष न्यायधीश की अदालत में उनके हाजिर होने से मुक्त करने की मांग की जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। लिहाजा डा. जगन्नाथ मिश्रा को भी गुरुवार को सशरीर हाजिर होना पड़ा।
इससे पहले लालू प्रसाद यादव की ओर से अदालत में अर्जी देकर पेशी से छूट देने की गुहार लगाई गई थी लेकिन अदालत ने उनकी अर्जी खारिज कर दी थी। विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने लालू समेत अन्य आरोपियों के उस आग्रह को खारिज कर दिया और उन्हें कोर्ट में सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया था।
चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 20ए/ 96 में झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती उपस्थित होंगे। देवघर कोषागार से 89 लाख 24 हजार रुपए की अवैध निकासी हुई थी। इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, जगन्नाथ मिश्रा समेत 34 लोग आरोपी हैं। इस मामले में सीबीआई ने आरसी 64-96 के तहत मामला दर्ज किया था।