महागठबंधन को लेकर लालू यादव ने दिया बड़ा बयान
Lalu Yadav gave big statement about Maha coalition;
पटना : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुद को 'महागठबंधन का बड़ा भाई' बताते हुए कहा कि हम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बुलावे पर दिल्ली जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम का मतलब है, सब जा रहे हैं। लालू प्रसाद ने यह बात दिल्ली जाने से पहले कहीं।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली नहीं जाने संबंधी खबरों पर उन्होंने प्रतिक्रया देते हुए कहा कि वे व्यस्त होने के कारण विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं हो पायेंगे। नीतीश कुमार ने इस बैठक में शामिल होने के लिए जदयू की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव को अधिकृत किया है।
बता दे, कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार को गैर-एनडीए दलों से लंच पर मुलाकात करेंगी। जिसमें तृणमूल कांग्रेस, जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल और वाम दलों समेत कई विपक्षी दल बैठक में शिरकत करेंगे।