नीतीश कुमार राजनीति के पलटूराम हैं, मेरे बेटों की बलि चढ़ाना चाहते थे : लालू
लालू ने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि भूल गए नीतीश कुमार तुम्हारी हैसियत क्या थी। दो-दो बार विधायक का चुनाव हारा और लोकसभा में भी हारा...;
नई दिल्ली : बिहार की राजनीति में सियासी तूफान अभी थमा नहीं है। आरोप-प्रत्यारोप लगातार जारी हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आरोपों पर पलटवार करते हुए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार राजनीति के पलटूराम हैं। नीतीश हमारे लड़कों की बलि देना चाहते थे। नीतीश अब सपॉर्ट के लायक नहीं हैं। नीतीश कुमार सत्ता के लालची हैं।
लालू ने कहा कि नीतीश का आदर्शवाद झूठा है। उन्होंने कहा कि मुझे नीतीश पर कभी भी भरोसा नहीं था। उन्होंने कहा कि मैं सीनियर हूं उनको अच्छी तरह से जानता हूं। लालू ने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि भूल गए नीतीश कुमार तुम्हारी हैसियत क्या थी। दो-दो बार विधायक का चुनाव हारा और लोकसभा में भी हारा। लालू ने कहा कि तेजस्वी की बढ़ती लोकप्रियता से नीतीश डर गए थे। जब नीतीश ने तेजस्वी के काम को देखा और तेजस्वी के काम की सराहना होने लगी तो इनके (नीतीश) के कान खड़े हुए।
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जेपी आंदोलन में मैंने नीतीश कुमार को आगे किया। छात्र संघर्ष समिति में नीतीश का कोई अता-पता नहीं था। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुझसे चंदन लगवाकर जाते थे। मैं उनसे सीनियर नेता हूं, नीतीश को शुरू से जानता हूं। वे कई बार पलटी मार चुके हैं।
लालू यादव ने नीतीश कुमार के साथ गठबंधन करने पर बोला कि मैंने ये कहा था कि नफरत की राजनीति करने वालों को दूर करने के लिए मुझे जहर भी पीना पड़े तो पी लूंगा। उन्होंने बताया कि मुलायम सिंह जी कहने पर मैंने गठबंधन करने का फैसला लिया। लालू ने कहा कि नीतीश खुद चलकर हमारे यहां आए थे। लालू ने ये भी कहा कि मैं नीतीश के राजनीतिक चरित्र को जानता हूं।