70 के हुए लालू यादव, परिवार के साथ रात 12 बजे काटा बर्थ डे केक

Lalu Yadav turn 70 cut Birthday cake with family;

Update: 2017-06-11 05:34 GMT
पटना: RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व CM लालू प्रसाद यादव आज 70 साल के हो गये। लालू ने अपने परिवार के साथ आधी रात को ही जन्मदिन मनाया। उनके बेटे और राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लालू के बर्थ डे सेलिब्रेशन की तस्वीरें फेसबुक पर साझा की हैं जिसमें वो अपने बेटा-बेटी के अलावा नाती और नतनियों के साथ केक काटते दिख रहे हैं।


तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ''शेर दिल, न्याय के लिए लड़ने खिलाफ लड़ने वाले, समाजवाद के गुरू, गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की मुबारकबाद...।''

वही लालू  यादव का बर्थ डे विश करने बिहार के CM नीतीश कुमार भी उनके घर पर पहुंचे। उनके जन्मदिन को लेकर बिहार में राजद कार्यकर्ताओं की तैयारी जोरो पर है। पार्टी के प्रधान कार्यालय से लेकर लालू के सरकारी आवास समेत पटना की सड़को पर भी लालू को बधाई देने वाले पोस्टर लगे हुए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्व ने बताया कि पार्टी लालू के जन्मदिन पर 70 पाउंड का केक काटेगी।

लालू प्रसाद यादव के पुत्र व डिप्‍टी सीएम तेजस्वी यादव के अनुसार रविवार को लालू प्रसाद के जन्मदिन के अवसर पर दो पुलों का उद्घाटन भी किया जा रहा है। रविवार को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार दीघा-सोनपुर और आरा-छपरा पुल का उदघाटन करेंगे। इस अवसर पर लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी यादव समेत भी उपस्थित रहेंगे।

Similar News