लालू की रैली में ममता बोलीं, 'नसबंदी में अगर इंदिरा चली गई तो नोटबंदी से बीजेपी जाएगी'
ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग आरोप लगाते हैं कि मैं हिन्दू नहीं हूं लेकिन मुझे किसी सार्टिफिकेट लेने की जरुरत नहीं है...;
पटना : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की आज पटना में आयोजित 'बीजेपी भगाओ देश बचाओ' रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नसबंदी में अगर इंदिरा चली गई तो नोटबंदी से बीजेपी जाएगी। रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को सभी मोर्चे पर विफल बताया। उन्होने कहा कि एक तरह पूंजीपति लोग हैं और दूसरी तरह आम आदमी है, उनकी सरकार गरीबों की लड़ाई लड़ रही है और आगे लड़ती रहेगी।
मता बनर्जी ने कहा कि आज देश में सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। यह देश सभी धर्मों के लोगों का है। कुछ लोग आरोप लगाते हैं कि मैं हिन्दू नहीं हूं लेकिन मुझे किसी सार्टिफिकेट लेने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमलोग डरने वाले नहीं है बल्कि लड़ाई लड़ने वाले हैं। हमारी पार्टी के नेता को जेल भेज दिया गया लेकिन मैं देखती हूं कि आप कितने लोगों को जेल भेजते हैं। आजकल गर्वमेंट फॉर एजेंसी, गर्वमेंट ऑफ एजेंसी और गर्वमेंट बाई एजेंसी हो गया है।
उन्होंने कहा कि जनता ने पिछले तीन सालों के शासन को देखा है, देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। धोखा देने वाली सरकार को जनता माफ नहीं करेगी। देश का विकास केवल भाषण देने से होता है। बीजेपी पर हमला करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वो जो कहे ठीक है लेकिन बाकी सब झूठे हैं। जो पार्टी सबसे ज्यादा पैसा कमा रही है वहीं इस बात को कह रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी रैली में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन पार्टी की ओर से वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और सीपी जोशी लालू की रैली में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं। अन्य दलों की बात करें तो यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, नीतीश के बीजेपी से हाथ मिलाने के बाद बगावत का झंडा बुलंद करने वाले शरद यादव और सीपीआई की ओर से डी. राजा, जेएमएम की ओर से हेमंत सोरेन, जेवीएम अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी, आरएलडी नेता जयंत चौधरी और एनसीपी के तारिक अनवर रैली में शामिल हुए हैं। लालू प्रसाद के अलावा उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी यादव, तेज प्रताप और बेटी मीसा भारती भी मंच पर मौजूद हैं। पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ता रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।