महागठबंधन संकट: नीतीश का बड़ा फैसला, लालू और तेजश्वी के उड़े होश

Update: 2017-07-26 13:12 GMT

पटना : महागठबंधन में चल रही उठापटक के बीच अभी-अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से मिलने पहुंचे है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दे सकते है।

इस खबर के बाद से बिहार में महागठबंधन को लेकर कई लगाए जा रहे कयासों को और हवा मिल गई है। दरअशल आज जेडीयू की बैठक से पहले ही आरेजडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत उनके बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार ने उनसे न ही इस्तीफा मांगा है और न ही भ्रष्टाचार के आरोपों पर कोई सफाई मांगी है।

जिसके बाद बुधवार शाम पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायकों, सांसदों और दूसरे नेताओं की बैठक बुलाई। जिस बैठक के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने पहुंचे है।

Similar News