बड़ी खबर: तेजस्वी के इस्तीफे पर अड़ी JDU, नीतीश के इस दांव से लालू हुए हैरान अब तो...

Update: 2017-07-14 08:37 GMT
पटना : बिहार में महागठबंधन में लगातार उथल-पुथल चल रही है। लालू यादव और उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव पर भ्रष्‍टाचार के मामले और नीतीश के अल्टीमेटम के बाद राजद ने तो स्‍पष्‍ट कर दिया है कि तेजस्‍वी इस्‍तीफा नहीं देंगे। वहीं तेजस्‍वी के इस्तीफे को लेकर महागठबंधन के दोनों घटक दल अब आमने सामने दिख रहे है।
महागठबंधन की गांठें ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। राजद और जदयू के बीच जुबानी जंग का दौर भी शुरू हो गया है। अब इन सब सियासी गहमागहमी के बीच तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर एक
बड़ी खबर
आ रही है। सूत्रों के अनुसार अगर तेजस्वी ने नहीं छोड़ा पद तो खुद नीतीश कुमार दे सकते हैं इस्तीफा।
जदयू और राजद के बीच तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर बढ़ रहे तनाव के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नीतीश कुमार से फोन पर बात की है। इसके अलावा सोनिया गांधी ने लालू प्रसाद यादव से भी बात की है। साफ है कि सोनिया गांधी टूट की ओर बढ़ रहे महागठबंधन को बचाने की कोशिश कर रही हैं।
इस मामले में जदयू तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर अड़ी हुई है। जदयू ने राजद को धमकी देते हुए कहा है कि राजद इस मामले पर जल्द फैसला लें। वहीं तेजस्वी के इस्तीफे पर आरजेडी का कहना है अगर ऐसा हुआ तो राजद के सभी विधायक अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
बता दें बृहस्पतिवार को आरजेडी के मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र ने इशारों-इशारों में नीतीश सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी दी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा, 'यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि आरजेडी के पास 80 विधायक हैं और महागठबंधन में वही होगा जो वह चाहेंगे।'
वहीं अब शुक्रवार को जेडीयू की ओर से राजद को करारा जवाब दिया गया है। जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि सत्ता हमारे लिए जरूरी नहीं है, वह 5 मिनट के अंदर सरकार को छोड़ देंगे।

Similar News