पटना : उत्तर प्रदेश में CM योगी आदित्यनाथ के आदेश पर अवैध बूचड़खाने और स्लाटर हाउस को बंद करने के आदेश के बाद अब कई राज्यों में भी अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई की मांग उठने लगी है. इसी कड़ी में बिहार में अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई की जा रही है. रोहतास जिले के सात अवैध बूचड़खानों को सील कर दिया गया है. 31 मार्च तक लाइसेंस रिन्यू नहीं होने के कारण बिक्रमगंज के सिविल एसडीओ के नेतृत्व में 7 बूचड़खाने सील किया.
बता दे कि पटना हाई कोर्ट ने निर्देश दिया था कि रोहतास में सभी अवैध बूचड़खानों को 6 हफ्तों के भीतर बंद कर दिया जाए. बिहार में बीजेपी के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर दबाव बनाते हुए ना केवल अवैध बूचड़खानों को बंद करने की मांग उठाई थी बल्कि उन बूचड़खानों को जिनको लाइसेंस जारी किया है, उनके लाइसेंस को भी रद्द करने की बात कही थी.