नीतीश ने बताया लालू को डार्लिंग तो राजद नेता बोले, आप ..... क्यों हो गये?

Update: 2017-09-04 12:06 GMT
राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो का मीडिया के डार्लिंग के बयान पर राजद ने सीएम नीतीश कुमार पर पलटवार किया है. राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि लालू जी को मीडिया का डार्लिग बोलने वाले नीतीश जी बताएं आप किसके डार्लिंग हैं. मोदी जी, अमित शाह या आरएसएस के.
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि लालू जी मीडिया के डार्लिंग गए हैं तो ये हमारे लिए खुशखबरी है. लेकिन नीतीश जी आप मीडिया के विलने क्यों हो गए हैं?
आपको बता दें कि सोमवार को मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने इशारों इशारों में लालू प्रसाद को मीडिया का डार्लिंग बताया था. उन्होंने साफ कहा कि मोदी कैबिनेट में शामिल होने की खबर को मीडिया का सिर्फ कयास बताया. उन्होंने कहा कि मोदी कैबिनेट में शामिल होने के लिए ना जदयू की कोई इच्छा थी और ना ही अपेक्षा. ऐसी कोई बात नहीं थी कि जेडीयू मंत्रिमंडल में शामिल होगी.

नीतीश बोले, लालू इनकी डार्लिंग है, मचा हडकम्प
इस कारण से नहीं हुआ जदयू शामिल मोदी के मंत्रीमंडल में!
लालू ने बताया नीतीश कुमार को बंदर, मचा हडकम्प
...तो मोदी कैबिनेट में जेडीयू को इसलिए नहीं मिली जगह!
बिहार कांग्रेस में टूट तय, सुनकर सोनिया के उड़ जायेंगे होश




Similar News