28 IAS और 40 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

Update: 2017-08-01 02:06 GMT
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का साथ छोड़ने के बाद बिहार में अधिकारियों का बड़ा फेरबदल किया है. नीतीश सरकार ने 28 आईएएस और 44 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. छह जिलों के डीएम और कई एसपी को भी बदला गया है.
बताया जा रहा है कि अफसरों का ये बड़ा फेरबदल महागठबंधन में लालू की वजह से रुका हुआ था, लेकिन अब नीतीश ने पहला प्रहार किया है. नीतीश कुमार ने तेज तर्रार और कड़क आईएएस के.के पाठक को बालू और गिट्टी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है.
वहीं, चंचल कुमार को भवन निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया है और आतिश चन्द्रा को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का प्रभार दिया गया है. दोनों आईएएस मुख्यमंत्री के सचिव हैं.

Image Title


 



















Image Title


 



 

















Image Title


 





 



 











Image Title


 


















Image Title


 


Similar News