पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का साथ छोड़ने के बाद बिहार में अधिकारियों का बड़ा फेरबदल किया है. नीतीश सरकार ने 28 आईएएस और 44 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. छह जिलों के डीएम और कई एसपी को भी बदला गया है.
Image Title
Image Title
Image Title
Image Title
Image Title
बताया जा रहा है कि अफसरों का ये बड़ा फेरबदल महागठबंधन में लालू की वजह से रुका हुआ था, लेकिन अब नीतीश ने पहला प्रहार किया है. नीतीश कुमार ने तेज तर्रार और कड़क आईएएस के.के पाठक को बालू और गिट्टी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है.
वहीं, चंचल कुमार को भवन निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया है और आतिश चन्द्रा को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का प्रभार दिया गया है. दोनों आईएएस मुख्यमंत्री के सचिव हैं.