अखिलेश को बगल में बिठाकर दिया लालू ने बड़ा सम्मान
akhilesh yadav , laluprasad yadav , patana;
पटना: लालू यादव ने अपने बगल की सीट पर तख्ती लगाकर और बिठाकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का इस महागठबंधन में क्या रोल होगा बता दिया? अखिलेश जैसे और तेजस्वी जैसे युवाओं के उपर होगी इस महागठबंधन की जिम्मेदारी.
भाजपा भगाओ -देश बचाओ की इस महारैली के आयोजक लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अखिलेश जी अब आपको बड़ी ज़िम्मेदारी निभानी है. इतना कहकर अपने पास की कुर्सी पर बैठा दिया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश से गए समाजवादी पार्टी की सदस्य अखिलेश यादव और लालू प्रसाद के नाम के नारे लगाते रहे.
पटना के गांधी मैदान में आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की 'देश बचाओ, बीजेपी भगाओ' रैली में विपक्ष की एकता देखने को मिलेगी. इस रैली के माध्यम से लालू और उनका परिवार केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. लालू यादव और उनका परिवार गांधी मैदान पहुंचे चुका है. शरद यादव भी गांधी मैदान पहुंच चुके हैं. विपक्ष के कई नेता रैली में शामिल होने के लिए मंच पर पहुंच चुके हैं. लालू यादव, शरद यादव, मीसा, राबड़ी देवी, तेजस्वी, तेज प्रताप, डी राजा, हनुमंत राव, एलांगोवन मंच पर मौजूद हैं. मंच पर लालू ने शरद यादव को गले लगाया.