तेजस्वी ने दी जी न्यूज को चुनौती, हिम्मत है तो आओ मैदान में और ..............?

अब देखो क्या होता है;

Update: 2017-06-03 06:35 GMT

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जी न्यूज को ट्विटर पर खुले आम दी अंग्रेजी में डिबेट कराने की चुनौती. यह चुनौती प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा पर सवाल उठाने के कारण बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कुछ मीडिया घरानों के निशाने पर आ गए.  कुछ समाचार चैनलों ने तेजस्वी का इस बात को लेकर मजाक उड़ाया कि तेजस्वी तो कक्षा 9 ही पास है.  इसी बात का जवाब देते हुए तेजस्वी ने मीडिया को अंग्रेजी में डिबेट कराने की खुली चुनौती दी है.




डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्विट कर पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर सवाल उठाया. इसके बाद जी न्यूज और अन्य टीवी चैनलों ने तेजस्वी यादव के ट्विट को मजाक का पात्र बना दिया. इसके बाद लोगों ने भी उस पर सवाल उठाते हुए कहा कि कम पढ़ा लिखा और अंग्रेजी न जानने वाला नेता पीएम की विदेश यात्राओं पर सवाल उठा रहा है.




जब ट्विटर पर तेजस्वी यादव की अंग्रेजी बोल पाने की योग्यता से संबंधित ट्विट के बारे में तेजस्वी को पता लगा तो उन्होंने ट्विट करके टीवी चैनलों को चुनौती देते हुए कहा कि प्रायोजित चैनलों  को चुनौती देता हूं कि वो दुनिया के किसी भी विषय पर किसी भी नेता के साथ अंग्रेजी मे मेरी लाइव डिबेट करा लें.




Similar News