शिक्षा व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार पर भाजपा ने किया जबरदस्त हमला, फिर जो बोले .....?

बिहार में बढ़ते भ्रष्टाचार ,अपराध ,चारों तरफ मची लूट;

Update: 2017-06-01 10:44 GMT

शेखपुरा.ललन कुमार (1जून):  विधानसभा के प्रतिपक्ष व भाजपा नेता प्रेम कुमार ने बिहार सरकार पर हमलावर तेवर अपनाते हुए कहा कि मूल्यांकन कॉपियों में गड़बड़ी एवं राज्य में चौपट हो चुकी शिक्षा व्यवस्था का नतीजा इंटर परीक्षा का परिणाम है। सरकार ने बिहार के आठ लाख बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है और जो सरकार इतनी बड़ी तादाद में युवाओं के भविष्य को रौंदने का काम करती हो उसे सरकार चलाने का कोई हक नहीं है।


बाईपास स्थित सर्किट हाउस पहुंचे प्रतिपक्ष नेता प्रेम कुमार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादते हुए जमकर स्वागत किया। इस मौके पर  पत्रकारों के समक्ष प्रतिपक्ष नेता ने कहा क़ि इंटर परीक्षा परिणाम आने के बाद बिहार का नाम एक बार फिर कलंकित हुआ है। इतनी बड़ी तादाद में छात्र-छात्राओं का फेल जाना आखिर किसकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा मूल्यांकन में भारी गड़बड़ी जहां की गई है वहीं  पहले से ही बिहार के तमाम विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चोपट भी है और इन दोनों हालात में पूरी तरह जिम्मेवार बिहार की सरकार है।


बिहार के मुख्यमंत्री ने तो परीक्षा परिणाम आने के बाद शिक्षा सचिव को हटाकर खानापूर्ति कर दी परंतु अगर शिक्षा सचिव को हटाया गया तो फिर शिक्षा मंत्री को क्यों नहीं हटाया गया इसका भी जवाब सरकार दें। उन्होंने कहा कि 08 लाख बच्चे फेल होने के बाद जब सरकार से जवाब मांग रहे हैं तो इन बच्चों पर सरकार पटना में लाठियां बरसाने का काम कर रही है ।आखिर सरकार के इस तानाशाह रवैया को कब तक बर्दाश्त किया जा सकेगा। बहरहाल उन्होंने 10 दिनों के भीतर फिर से कॉपियों का निशुल्क मूल्यांकन कराए जाने की मांग बिहार सरकार से करते हुए कहा कि अगर इस दिशा में त्वरित पहल करनी नहीं गई की गई तो फिर सड़कों पर उतर पूरे बिहार में आंदोलन चलाया जाएगा।


भाजपा नेता ने कहा कि  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कॉपियों के पुनः मूल्यांकन का आदेश तो दे दिया परंतु यह मूल्यांकन कितने दिनों में खत्म किया जाएगा इसकी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई । अगर पुनः मूल्यांकन में ज्यादा समय लगा दिया गया तो फिर पास होने वाले बच्चे आखिर आगे की पढ़ाई के लिए अपना नामांकन कहां करा सकेंगे क्योंकि उच्च शिक्षा के लिए बेहतर संस्थानों में नामांकन की तिथि निर्धारित रहती है। ऐसे में सरकार को अपनी जवाबदेही तय करनी होगी। इसके अलावा बिहार में बढ़ते भ्रष्टाचार ,अपराध ,चारों तरफ मची लूट समेत अन्य मुद्दों को लेकर भी प्रेम कुमार ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री महज अपनी कुर्सी बचाने के लिए आम लोगों को दलदल में धकेल दिया है।


भाजपा नेता ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि लालू के परिवार के सदस्य भी लालू के राह पर ही चलते हुए घोटाले पर घोटाले किए जा रहे हैं। मौके पर प्रदेश मंत्री पिंकी सिन्हा, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर ,सहकारिता मंच के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ,शंभूशरण पटेल, ब्रजेश कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

Similar News