दुल्हे की करतूत से दुल्हन ने मंडप में कर दी शादी की मना, फिर जो तांडव हुआ उड़ा देंगे होश!

दुल्हे की हरकत ले डूबी पूरी बात;

Update: 2017-06-04 04:27 GMT
शेखपुरा .ललन कुमार (4जून):बारातियों को एसी होटल में नहीं ठहराये जाने से आक्रोशित दूल्हे के परिजनों ने ना केवल जमकर बवाल काटा बल्कि इस दौरान मारपीट पर उतारु हो गए ,हालांकि इस घटना के दौरान बरातियों को शांत करने का हर संभव प्रयास सरातियों द्वारा किया गया और उनकी गालियां सुनकर भी सराती घंटो तक शांत रहे। परंतु इस दौरान बरातियों ने अपनी मर्यादा तोड़ते हुए कई लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

इस घटना के दौरान बरातियों ने दुल्हन के चाचा समेत चार लोगों को जख्मी कर दिया। हद तो तब हो गई जब घटना के दौरान दूल्हा भी कई लोगों को गालियां देना शुरू कर दिया। बहरहाल दूल्हे तथा बरातियों की इस करतूत को देख दुल्हन ने तुरंत शादी से इंकार कर दिया। बहरहाल कई लोगों के साथ मारपीट किए जाने के बाद भी जब बारातियों का उत्पात नहीं थमा तो आखिरकार सरातियों के सब्र का बांध टूट पड़ा और फिर सरातियों ने भी जवाब देना शुरू कर दिया। इस घटना के दौरान सरातियों ने दूल्हा एवं उसके पिता की जमकर धुनाई कर दी।
     

जानकारी के मुताबिक शहर के बाईपास में बीती रात्रि बारात आई थी ।यह बारात झारखंड के सिंदरी से पहुंची थी। दूल्हा आंध्रा बैंक में पीओ पद पर कार्यरत है। इसी क्रम में जब बारात बाईपास स्थित दुल्हन के घर पहुंची तो बरातियों के ठहरने का इंतजाम घर से ही कुछ दूरी पर निर्मित एक नए मकान में किया गया परन्तु दूल्हे तथा उसके परिजनों को यह नागवार गुजरा की बारातियों के ठहरने का इंतजाम आखिर किसी वीआईपी होटल में क्यों नहीं किया गया। इसी के बाद दूल्हे के परिजन बवाल काटना शुरु कर दिए तथा गाली-गलौज पर उतर गए।

हालांकि इसके बाद लड़की के पिता ने सक्षम नहीं होने की बात कहते हुए इस बात के लिए माफी भी मांगी परंतु लड़के वाले अड़े रहे ।जिसके बाद हालांकि लड़की के पिता ने बारातियों के ठहरने का इंतजाम वीआईपी रोड स्थित होटल में भी कर दिया परंतु इसके बाद भी लड़के वाले इस बात पर अड़ गए कि आखिर पहले से होटल में इंतजाम क्यों नहीं किया गया था और इसी को लेकर उनकी गालियां जारी रही ।इसी क्रम में जब लड़की की तरफ से कुछ सदस्य लड़के वालों को लाने के लिए होटल के पास पहुंचे तो उन्होंने एक बार फिर गालियां देते हुए उन लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी और दुल्हन के परिजनों को वहां  जख्मी कर  दिया।  

घटना के दौरान  दूल्हा भी खुद लगातार दुल्हन के परिजनों को गालियां दे रहा था तो फिर दुल्हन पक्ष के लोगों का सब्र भी टूट गया। दूल्हा तथा बरातियों के इस करतूत को देख दुल्हन ने शादी से मौके पर ही साफ़ इंकार कर दिया। जिसके बाद फिर सराती पक्ष का भी सब्र का बाँध टूट गया और वे भी बराती पर टूट पड़े और दूल्हा तथा उसके पिता की जमकर धुनाई कर दी। हालांकि इस घटना के पश्चात कई बुद्धिजीवियों के समझाये-बुझाये जाने के बाद दोनों पक्षों के बीच मामला शांत कराया गया और लड़के वालों को शादी के लिए जो जो सामग्री  दी गई थी उसे वापस लौटाए जाने के बाद लड़के वाले बैरंग वापस लौटे। 

Similar News