अस्पताल में शव वाहन के रहने के बाबजूद शेखपुरा जीआरपी पुलिस ने ठेले पर लाद शव को 10 किमी चले पैदल दफनाने

Despite the dead body of the hospital, Sheikhpura GRP police conducted a burglary on 10 km;

Update: 2017-06-20 06:23 GMT
शेखपुरा.ललन कुमार: बिहार के शेखपुरा जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। चलती ट्रेन से जीआरपी पुलिस ने एक लावारिस लाश को शुक्रवार की शाम शेखपुरा में बरामद किया था। जीआरपी ने शिनाख्त के लिए उसे 24 घंटे रखने के बाद सदर अस्पताल में बरामद शव का पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद ठेला पर लादकर उसे दफनाने शहर से दूर 10 किमी चल दिया। जबकि सदर अस्पताल में शव वाहन मौजूद है फिर भी शेखपुरा जीआरपी पुलिस ने मानवता को शर्मसार करने  वाली घटना कर डाली।

इस बाबत जीआरपी के इंचार्ज ने बताया कि शुक्रवार की शाम गया से क्यूल जा रही क्यूल-गया पैसेंजर ट्रेन से सत्तर साल की अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया था। दो दिनों तक इस लाश की पहचान नहीं होने के बाद रविवार को इस लाश का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर उसे टाटी नदी के किनारे दफन कर दिया गया।

लाश को ठेला पर ले जाने की बात पर जीआरपी इंचार्ज ने बताया कि लावारिश लाशों को ले जाने तथा उसका दाह-संस्कार किये जाने की सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं होने से जीआरपी को खुद राशि का इंतजाम करके उसे ठेला से दफन करने के लिए भेजा गया।

इस मामले में सबसे शर्मनाक बात यह है कि शेखपुरा के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को ठेले पर लादकर शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर मुरारपुर गांव स्थित टाटी नदी के किनारे दफनाया गया। जबकि सदर अस्पताल में शव वाहन भी उपलब्ध था।

Similar News