बड़ी खबर: मुश्किल में लालू परिवार, पटना में इनकम टैक्स विभाग कर रहा पूछताछ

Update: 2017-08-29 12:45 GMT

पटना : आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। खबर आ रही है मंगलवार को इनकम टैक्स विभाग पटना कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ कर रही है।

इनकम टैक्स विभाग पटना के आयकर गोलंबर स्थित आयकर कार्यालय में राबड़ी देवी और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से बेनामी संपत्ति के मामले में पूछताछ कर रही है। आयकर विभाग की यह पूछताछ उस जमीन के सिलसिले में हो रही है जिसपर मॉल बनाया जा रहा है।

आयकर विभाग की तरफ से तेजस्वी यादव को साढ़े 10 बजे सुबह बुलाया गया था और उनसे पूछताछ पूरी हो चुकी है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 2 बजे बुलाया गया था। राबड़ी देवी बेटी मीसा के साथ आयकर विभाग के दफ्तर पहुंचीं थी। राबड़ी देवी से पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स के अधिकारियों ने एक प्रश्नावली बनाई है। इसके आधार पर ही पूछताछ की जा रही है। आयकर विभाग ने लालू परिवार को 'भाजपा भगाओ, देश बचाओं' रैली से पहले ही पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था लेकिन लालू परिवार ने रैली के बाद पूछताछ की अपील की थी।

Similar News