लालू की ललकार, विरोधियों में मचा हडकम्प!

अरे पढ़े-लिखे अनपढो,ये तो बताओ कौन से 22 ठिकानों पर छापेमारी हुई!;

Update: 2017-05-16 09:50 GMT
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के घर समेत 22 ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे की कार्रवाई के बाद बीजेपी पर सीधा हमला करते हुए लालू ने ट्वीट किया- भाजपा को नए एलायंस पार्टनर्स मुबारक.



माना जा रहा कि लालू यादव नीतीश कुमार की उस टिप्पणी से काफी गुस्से में हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार चाहे तो मामले की जांच करा ले. 



लालू ने पहले ट्वीट में लिखा- BJP को नए Alliance partners मुबारक हों. लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है. जबतक आख़िरी सांस है फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ता रहूंगा.



दूसरे ट्वीट में लालू ने लिखा- BJP में हिम्मत नहीं कि लालू की आवाज को दबा सके. लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर में करोड़ों लालू खड़े हो जाएंगें. मैं गीदड़ भभकी से डरने वाला नही हूं.



एक और ट्वीट में लालू ने लिखा- अरे पढ़े-लिखे अनपढो, ये तो बताओ कि कौन से 22 ठिकानों पर छापेमारी हुई. BJP समर्थित मीडिया और उसके सहयोगी घटकों (सरकारी तोतों) से लालू नहीं डरता.


फिर किया एक और ट्विट 


Similar News