लालू ने दी पीएम मोदी को खुली चुनौती, बोले दम है ............?
क्या हुआ तेरा वादा,वो क़सम वो इरादा..?;
बिहार की सरकार में साझेदार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) मुखिया लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी लोकप्रियता की जांच के लिए हाल में विभिन्न राज्यों में संपन्न होने विधानसभा चुनावों के साथ लोकसभा का चुनाव कराने की चुनौती दी है.
मोदी और शाह लहर-लहर के नगर-नगर,डगर-डगर घूम-घूमकर चटर-पटर कर केवल गोल-गोल बाते कर रहे है।कहीं विकास नही हो रहा।ये हर फ्रंट पर फ़ेल हो चुके है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 14, 2017
लालू ने पटना में पत्रकारों से कहा बीजेपी ने नीति आयोग के उस सुझाव कि राजनीतिक स्थिरता के लिए विधानसभा और लोकसभा का चुनाव एक साथ होने के सुझाव का समर्थन किया है. तीन साल हो गया... हिम्मत है तो लोकसभा को भंग कर दीजिए. जिन राज्यों में हाल में चुनाव होने हैं, वहां के साथ लोकसभा का चुनाव करा दें. आपको अपनी स्थिति का पता चल जाएगा.
आरजेडी सुप्रीमो ने कहा, नीति आयोग ने विधानसभा और संसद का चुनाव एक साथ होने का सुझाव दिया है. फेडरल सिस्टम और क्षेत्रीय दलों को नेस्तनाबूद करना चाहते हैं. इसको हमलोग चलने नहीं देंगे. नीति आयोग का यह काम नहीं था, पर उसके जरिये ये संविधान को बदलने में लगे हुए हैं.
लालू ने कहा कि देश इनके हाथों में सुरक्षित नहीं है. देश को दूसरी दिशा में ले जा रहे हैं. देश को ये टुकड़े-टुकड़े करना चाहते हैं. अंदरूनी तौर पर अस्थिरता तो है ही, बाहरी तौर पर अस्थिरता पैदा कर रहे हैं और ये पीछे हटते जा रहे हैं. बीजेपी की सरकार कायर सरकार है. ये सब डरपोक हैं. इसको बस गद्दी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया, 'जब-जब बीजेपी केंद्र में सत्ता में आई. अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान की ओर से कारगिल पर हमला हुआ, जिसकी रक्षा करने में बिहार रेजिमेंट के जवानों सहित न जाने कितने देश के अन्य भागों के जवान शहीद हो गए.
क्या हुआ तेरा वादा,वो क़सम वो इरादा..?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 14, 2017
मोदी ने युवाओ से 2 करोड़ सालाना रोज़गार का वादा किया था?तीन साल मे दो हज़ार को भी रोजगार नही दिया।
लालू प्रसाद ने कहा, 'नरेंद्र मोदी का जम्मू कश्मीर सहित पूरे देश में राज है. न जाने कितने सिर हमारे जवानों के काटकर ले गए... इसके लिए कौन जिम्मेदार है? यही नहीं छत्तीसगढ में भी हमारे जवानों को नक्सलियों के हमले के लिए कौन जिम्मेदार है?'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पुराने भाषण को मीडियाकर्मियों को सुनाते हुए लालू ने उनकी 2015 में नवाज शरीफ से मिलने जाने की चर्चा करते उन पर दोहरी बात करने का आरोप लगाते हुए कहा, आपके कार्यकाल में लगातार जवानों के सिर कलम किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी प्रेम सागर के घर मिलने गए, वहां के मुख्यमंत्री योगीनाथ के ठहरने के लिए एसी और कारपेट बिछाया गया और मिनरल वाटर का इंतजाम किया गया. जवानों को मारकर उनके शवों क्षतविक्षत किया जा रहा है और मोदी सरकार पीछे हटती जा रही है.
प्रधानमंत्री मोदी खुद राम बनना चाहते है और लोगों से बजरंगबली जैसा बनने को कह रहे है।वह चाहते हैं कि लोग बिना कोई सवाल किए उनकी हर बात सुने
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 14, 2017
लालू ने कहा जब तक हमलोगों की सरकार (केंद्र की पिछली यूपीए सरकार) थी, तब जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान का झंडा नहीं लहराया गया था, पर आज वहां पाकिस्तान का झंडा लहराया जा रहा है. जब तक हम सत्ता में थे वहां वोट का प्रतिशत पूरा होता था पर आज वह गिरकर सात प्रतिशत हो गया है. उन्होंने कहा संसद पर हमला करने वाले अफजल गुरु को जम्मू कश्मीर विधानसभा में पीडीपी ने शहीद का दर्जा दिया था और उसी पार्टी के साथ आप सरकार बनायी है. भोजन नहीं मिलने की बात करने सैनिक को बर्खास्त किया जा रहा है, जो देश के रखवाले हैं उनके साथ ठीक व्यवहार नहीं हो रहा है.