प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया. हवाई सर्वे के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मोदी के साथ रहे. पीएम मोदी ने बिहार के लिए 500 करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया है. इससे पहले जब पीएम मोदी पूर्णिया पहुंचे थे, तो नीतीश और सुशील मोदी ने उनका स्वागत किया था. आपको बता दें कि अभी तक बिहार में बाढ़ की वजह से 418 लोगों की मौत हो गई है.
भीषण बाढ़ ने राज्य के एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों को प्रभावित किया है. बीते सोमवार शाम को दिल्ली के भाजपा कार्यालय में आयोजित मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों की बैठक में सुशील मोदी शामिल हुए थे और उनसे पीएम ने बिहार के बाढ़ बारे में बात की थी. इस बैठक में सुशील मोदी ने बाढ़ राहत में सहायता देने के लिए पीएम को धन्यवाद दिया. पीएम गुजरात और असम के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर चुके हैं.