पटना: शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला। कश्मीर मसले पर लालू ने पीएम को घेरते हुए कहा कि कश्मीर पर उनकी रणनीति पूरी तरह से फेल साबित हुई है। पटना में पत्रकारों से बातचीत में लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी अब तक के 'सबसे कमजोर प्रधानमंत्री' हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी केवल यह जानते हैं कि लंबी-लंबी बातें कैसे की जाती हैं, लेकिन वे लोगों की समस्याएं दूर करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक तनाव से प्रभावित हो रहे हैं। लालू राजद नेता और शिवहर के पूर्व सांसद अनवारूल हक के पार्थिव शरीर को श्रद्दांजलि देने पहुंचे थे।